नववर्ष पर किया पथ संचलन, मनाया प्रतिपदा उत्सव
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में भैया-बहनों द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया । मौके पर बड़हरिया बाजार में भैया-बहनों द्वारा पथ संचलन किया गया। घोष दल के साथ निकली टोली ने आचार्यों व गणमान्यों ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी। इस पथ संचलन के दौरान भारत माता की जीवंत झांकी निकाली गई।
भारत माता की जय, वंदेमातरम और नव वर्ष मंगलमय हो के नारों से पूरा बाजार गुंजता रहा।
यह झांकी विद्यालय परिसर से प्रारंभ हो कर जामो चौक, ब्लॉक रोड होते हुए थाना पहुंची, जो मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड आदि से होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झांकी के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई ।
यह पूरा कार्यक्रम महंत श्रीभगवान दास, प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह,भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि आदि के नेतृत्व आयोजित किया गया । समस्त आचार्यगण के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका आचार्य देवनाथ
सिंह, रघुनाथ शरण, राकेश शुक्ला,अरुण मिश्र,अखिलेश्वर श्रीवास्तव, मनोज कुमार, ध्रुव जी, रघुनाथ शरण सहित विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, प्रबंधन समिति सदस्य अनिल मिश्र, मंटू सिंह, भोलू तिवारी,रंजन सिंह,राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ