थावे मशरक रेलखंड पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 28 फरवरी तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
थावे मशरक छपरा ग्रामीण पटना रेलखंड पर चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन तीन महीने के लिए संशोधित किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी। लेकिन अब 28 फरवरी 2025 तक इस ट्रेन के शिड्यूल में संशोधन किया गया है।
रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 15080 अप और 15079 डाउन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को इस ट्रेन का परिचालन निरस्त रहेगा। वहीं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
चांद कुदरिया गांव निवासी पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुबह में पटना जाने के लिए एक मात्र ट्रेन हैं अब सप्ताह में चार दिन यात्रियों को चार गुणा बढा किराया देकर बस पर सवार होकर पटना जाने के लिए 250 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब यात्रियों और पढ़ाई करने जानें वालें छात्र छात्राओं को होंगी।
यह भी पढ़े
विलुप्त हो रही डफरा लोक नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन
सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे
अवतारनगर थानान्तर्गत हत्याकांड के मुख्य वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा, सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस