पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सीवान व्यवहार न्यायालय के नए भवन का किया उद्घाटन.
जिले में 92 हजार से ज्यादा मुकदमा हैं लंबित-मुख्य न्यायाधीश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल रविवार को सीवान पहुंचे। उन्होंने शहर के दाहा नदी पुल समीप स्थित जिला सिविल कोर्ट में नवनिर्मित पंच मंजिला न्यू कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया। न्यू कोर्ट बिल्डिंग न्यायिक कार्य के लिए अब मुख्य भवन होगा। व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सभी न्यायालय को यथासंभव इसमें स्थानांतरित किया जाएगा ताकि एक ही जगह से सुगमता पूर्वक मामलों का निपटारा किया जा सके।
व्यवहार न्यायालय सिवान करीब 200 मीटर के परिक्षेत्र में फैला हुआ है तथा आवागमन को लेकर भी कई प्रकार की सुविधाएं होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट बिल्डिंग की स्थापना की गई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की देखरेख में व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम की रूप रेखा अपर जिला न्यायाधीश प्रथम एके झा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभारी जितेंद्र कुमार द्वारा तैयार की गई थी। उद्घाटन सत्र के पश्चात न्यायाधीशों का कक्ष आवंटित किया गया एवं संबंधित न्यायाधीशों के कार्यालय का भी व्यवस्थापन किया गया। तत्पश्चात सुगमता पूर्वक न्यायिक कार्य के लिए हरी झंडी मिल गई। इस मौके पर सभी न्यायाधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।
- यह भी पढे……
- कई सालों तक शख्स ने कौओं को खिलाया खाना, जाते-जाते पक्षी दे गया ऐसा तोहफा कि हर कोई हुआ दंग!
- सीवान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- क्या आप स्लो पॉइजन खा रहे हैं? सरसों तेल के नामी ब्रांडों के सैंपल में 100% तक मिलावट
- सीवान कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर में चांदी की पिंडी व छतरी चोरी, पुजारी हिरासत में.