पटना हाईकोर्ट को मिले सात नए जज, मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने दिलाई शपथ
स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं, जिसमें अभी भी 27 जजों के पद रिक्त पड़े हैं
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बुधवार को पटना हाई कोर्ट में सात जजों का शपथ ग्रहण समारोह शताब्दी भवन के लॉबी में संपन्न हुआ। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पी वी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस ए एम बदर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही चार नवनियुक्त हुए न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह, न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा को भी चीफ जस्टिस संजय करोल ने पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई।कल से ये सभी जज अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे। आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं, जिसमें अभी भी 27 जजों के पद रिक्त पड़े हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!
मनीष गुप्ता हत्याकांड में SIT को अब पुलिस वालों के असहलों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार.