पटना हाईकोर्ट ने सिवान SP से किया जवाब तलब, जाने क्या है मामला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार:
पटना। पटना हाई कोर्ट ने सिवान जिले में जबरन जमीन हड़पने, 50 लाख फिरौती मांगने एवं जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी देने के बावजूद पुलिस के ढीला-ढाला रवैया अपनाने के मामले पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले में सिवान के एसपी से जवाब तलब किया है।न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने विकास कुमार मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को धमकी देने वाले लोग यदि वांटेड अपराधी हैं, तो ऐसा क्या है जो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने से रोक रहा है?आरोपियों को जारी किया नोटिस कोर्ट ने आरोपितों को नोटिस जारी करते हुए याचिकाकर्ता को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी।
जमीन हड़पने वाले कथित भू-माफिया एवं आपराधिक छवि वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने हेतु विकास ने याचिका दायर की है।
क्या है याचिकाकर्ता का पक्ष?
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता चंद्रकांत ने बताया कि याचिकाकर्ता के पूर्वजों ने सिवान शहर के निराला नगर की खतियानी रैय्यत से सवा सात कट्ठा जमीन 1926 में खरीदी थी।वे उस जमीन पर काबिज रहते हुए बिहार सरकार को मालगुजारी लगान देते आ रहे हैं। जमीन पर याचिकाकर्ता और उनके पूर्वजों का निर्विवाद कब्जा 95 वर्षों से है।दो वर्ष पहले आपराधिक छवि वाले लोगों ने जालसाजी कर
याचिकाकर्ता की जमीन में से 16 धुर जमीन किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दी, जिसके कारण विकास को उक्त भूखंड पर टाइटल का मुकदमा करना पड़ा मुकदमे को वापस लेने का दबाव हालांकि, आपराधिक छवि वाले लोग फिरौती देने और टाइटल मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद भी सिवान पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले लोगों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। आरोप यह कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
यह भी पढ़े
बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट
डकैती कांड में फरार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?