पटना : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व साई हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर ने किया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
दर्द मुक्त बिहार बनाने का सपना है साई हेल्थ केयर का : डॉ• राजीव सिंह
श्रीनारद मीडिया, पटना
बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग केनाल रोड स्थित साई हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बिहार इकाई और साईं हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर राजीव सिंह सहित डॉक्टर राहुल, डॉक्टर रोहन, डॉक्टर जेके पांडे, डॉ पी कुमार, डॉक्टर प्रवीण,
डॉक्टर सदानंद, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जांच शिविर का शुभारंभ किया. इस शिविर में करीब 300 से अधिक मरीजों की जांच Lहुई। शिविर में ज्यादेतर मरीज जोड़ों के दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, हाथ पैर में झनझनाहट, कमर घुटना दर्द, लकवा, मधुमेह, बीपी, शुगर, फिजियोथैरेपी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित आए जिनकी जांच और उपचार किया गया।
साईं हेल्थ केयर सेंटर सदैव ही समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी उचित इलाज देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। पैसे की कमी कभी किसी के इलाज में बाधक नहीं बने इसका प्रयास संस्था द्वारा सदैव किया जाता रहा है। निशुल्क इलाज के साथ ही कुछ अति गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज कराने की सुविधा संस्था द्वारा प्रदान किया जाता रहा है।
दर्द मुक्त बिहार का सपना साईं हेल्थ केयर ने निशुल्क स्वास्थ्य कैंपों के द्वारा पूर्ण करने का सदैव प्रयास किया है। हम बिहार में अत्याधुनिक तरीको से इलाज करने के लिए जाने जाते हैं। और आने वाले समय में और अधिक सुविधाओं और तकनीकों के माध्यम से लोगों के दर्द निवारण में सहायक बनते रहेंगे।
यह भी पढ़े
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक
जिले में आज होने वाले पीएमएसएमए अभियान एवं परिवार कल्याण दिवस की सफलता को लेकर बनाई गई भ्रमणशील टीम:
शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीपीओ से मिला