पटना : बस की डिक्की से शराब जब्त
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने हजारों रुपए के विदेशी शराब एक निजी बस के डिक्की से बरामद किया है। इस मामले में बस के ड्राइवर और खलासी पुलिस की नजर से भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस अब बस के मालिक का पता लगाने में जुट गई है। पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक जगह पर एक बस जिसका नंबर BR01PC/ 2642 बताया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस बस से बड़े पैमाने पर शराब की होम डिलीवरी करने की योजना है। सूचना मिलते ही राम कृष्ण नगर थाने की पुलिस और मध निषेध विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर बस के डिक्की में रखे गए लाखों रुपए की विदेशी शराब को जब्त कर लिया है।
अपराधियों ने हवलदार से सर्विस रिवाल्वर छीना, लगा लापरवाही का आरोप
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक हवलदार से उनका सर्विस रिवॉल्वर लूट लिया। घटना खगौल स्थित दानापुर स्टेशन का है। हवलदार ने इसकी लिखित शिकायत खगौल थाने में की है। घटना के संबंध में दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षा ने कहा कि पटना पुलिस में हवलदार के पद पर पदस्थापित रूप सिंह मीणा नौबतपुर के एक व्यक्ति के प्राइवेट गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्ति किए गए थे। हवलदार रूप सिंह मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छुट्टी मनाने गया था राजस्थान घटना के संबंध में दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही अपनी छुट्टी मनाने राजस्थान अपने घर गए थे। वापस लौटने के क्रम में मंगलवार को ट्रेन से उतरने के बाद रूप सिंह मीणा एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर पटना सिटी जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उनका सर्विस रिवॉल्वर और बैग छीन लिया। हवलदार ने बताया कि बैग में कुछ जरूरी कागजात थे। इस घटना से परेशान हवलदार ने इसकी लिखित शिकायत खगौल थाने में की है।
अवैध हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के निजामुदीपुर मोहल्ले दो हथियार तस्कर को देसी कट्टा और 29 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दो बाइक और एक बोलेरो कार को भी जब्त किया है। इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की निजामुदीपुर इलाके में कुछ अपराधी हथियार और कारतूस की तस्करी कर रहे हैं। वहीं शराब की भी होम डिलीवरी भी की जा रही हैं
50 फीट गहरी खाई में गिरी बस,15 की दर्दनाक मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज रात एक बस के खदान में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की 50 फीट गहरी एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार लोगों में से 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 38 अन्य लोग जख्मी हो गए. उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में लगभग 45 कर्मचारी सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना आज रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई।
यह भी पढ़े
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील