Breaking

पटना पासपोर्ट कार्यालय द्वारा वर्ष 2021 में 2,70,438 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज हुए जारी

पटना पासपोर्ट कार्यालय द्वारा वर्ष 2021 में 2,70,438 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज हुए जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना द्वारा वर्ष 2021 में 2,70,438 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज जारी किए गए। वही, पासपोर्ट एवं अन्य सेवा के लिए 2,85,262 आवेदनों को प्राप्त किया। जबकि वर्ष 2021 में कुल रिवेन्यू 45,83,79,567 रुपये प्राप्त किये गये।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना के तविशी बहल पांडेय ने बताया कि वर्ष 2021 में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में अन्य वर्षो के मुकाबले काफी गिरावट आई है। दूरदराज से आने वाले आवेदकों को सुविधा प्रदान करने के लिए पीएसके पटना एवं दरभंगा के अलावा बिहार के कुल 34 जिला के मुख्य डाकघरों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत भी की गई थी। उन केंद्रों में भी आवेदकों की संख्या काफी कम रही । लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना खोलकर लंबित आवेदनों का निपटारा किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में पुलिस जांच में पूर्णता डिजिटल हो गया। एम पासपोर्ट पुलिस एप पूरे बिहार के कुल 1082 थाना और उपथाना में लागू किया जा चुका है एवं दिनोंदिन सुधार हो रहा है। जिसके कारण वर्ष 2021 में बिहार में पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच आख्या पूर्ण करने का औसत दिन 17 रहा है, जो सराहनीय है।
श्री पांडेय ने बताया कि 2021 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दलाल एवं बनवाने वाले वालों दोनों पर कई मामलों में विभिन्न जिला में एफआईआर दर्ज कराया गया और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हुई।

यह भी पढ़े

पंचायत में न्याय के साथ विकास होगा : सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद 

03 जनवरी से 15-18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को लगेगा कोविड-19 टीका

Raghunathpur:प्रखण्ड प्रमुख मनोज सिंह व उपप्रमुख रोहित यादव के विजय जुलूस में उमड़ी भीड़

पूर्व प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह पर विपक्षी के हार पर जश्‍न मनाने, विरोध करने मारपीट कर फायरिंग करने का प्राथमिकी दर्ज 

पीट-पीट कर हत्या मामले के नामजद अभियुक्त मां-बेटी गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!