पटना पुलिस ने 3 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार:गैंग का सरगना भागने में हुआ सफल
दर्जनों मोबाइल, सिम और ATM बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिला के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों अमित कुमार, राजवीर सिंह और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना फरार हो गया है। तीनों अपराधी लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाते थे। तीनों के पास से दर्जनों मोबाइल, सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के पासबुक और ATM कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस, गैंग के फरार सरगना की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस को देख भागने लगे थे सभी पटना के एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर 1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना को सूचना मिली कि एक साइबर फ्रॉड गैंग दूसरों के एटीम से अवैध तरीके से पैसा निकाला जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। साइबर अपराधी गाड़ी से निकल ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी भगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 3 लोगों को पकड़ लिया। इसी बीच एक बदमाश वहां से फरार हो गया।पकड़े गए अपराधियों का नाम अमित कुमार, राजवीर सिंह और राहुल कुमार है। अमित कुमार बुद्धा कॉलोनी पटना का रहने वाला है। राजवीर नालंदा का और राहुल कुमार गौरीचक पटना का रहने वाला है।
वहीं इस गैंग का सरगना फरार होने में सफल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी में अलग अलग बैंकों के 14 एटीएम, 11 सिम, 12 मोबाइल और 6 बैंक पासबुक बरामद किया गया है। इस घटना में प्रयुक्त डिजायर कार को भी जब्त किया है। कैसे करते थे ठगी एसडीपीओ कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि ये अपराधी अलग अलग तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते थे। ये लोग पहले ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो पटना में पढ़ने आए हो या आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिनको थोड़े बहुत पैसों के लालच में आ जाते है।
ठग इनको कुछ पैसों का प्रलोभन दे कर उनका खाता खुलवाते हैं। उसका एटीएम अपने पास रख लेते हैं। अपराधी साइबर ठगी का पैसा इन्हीं खातों में मंगाते हैं। खाताधारक को कुछ पैसा देकर बाकी पैसा निकाल कर अपने पास रख लेते थे। अपराधी लोगों को फोन करके अलग-अलग सामान का प्रलोभन देकर पैसा मंगा कर ठगी कर लेते थे।पकड़े गए सभी अपराधियों का अपना अपराधिक इतिहास रहा है।
पकड़े गए अपराधीयों ने बताया कि साइबर ठगी के काम में 2 से 3 महीने से कर रहें हैं। सरगना के कहने के अनुसार ही ये लोग ये सब काम करते थे। ये लोग पहले अवैध शराब के तस्करी में शामिल थे। इसी जुर्म में कई थानों में इनके खिलाफ मामला दर्ज है। ये लोग कई बार जेल भी जा चुके हैं।
यह भी पढे़
भारत को एक स्थिर वैश्विक शक्ति बने रहना चाहिए- उप राष्ट्रपति
मोदी कैबिनेट की काशी को सौगात,प्रमुख योजना को मंजूरी
चोरी का आरोप लगाकर कारपेंटर को पीटा, मौत
गया में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई