खान सर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भीड़ के बीच से पकड़ा, जानें वजह
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को पुलिस ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया. खान सर को गर्दनीबाग थाने में बंद किया गया है. छात्र नेता दिलीप को भी हिरासत में लिया गया है. खान सर गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने भीड़ के बीच से हिरासत में लिया. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक, कोचिंग संचालक खान सर को गर्दनीबाग थाने से पुलिस टीम मजिस्ट्रेट के सामने लेकर गई है. गिरफ्तारी या हिरासत को लेकर असमंजस बरकरार है.
दरअसल, बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे.
धरनास्थल पहुंचे खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग बिलकुल जायज है. हम लोगों के कहने पर ही अभ्यर्थी यहां पर आए हैं. नॉर्मलाइजेशन हम रद्द कराएंगे.हम बच्चों का मान रखेंगे. अगर बच्चों का समय खराब होगा तो बीपीएससी को डेट आगे बढ़ानी होगी. सर्वर प्रॉब्लम की वजह से जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें एक दिन का समय दिया जाए.’
इधर, बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगली परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा. यानी 71वीं पीटी परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा. चेयरमैन ने मीडिया के जरिये अभ्यर्थियों से की अपील करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध क्यों? विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी. परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है. जब एक शिफ्ट और एक ही दिन में परीक्षा ली जा रही तो फिर नॉर्मलाइजेशन कहां से लागू हुआ? मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया गया है.’
यह भी पढ़ें
नॉर्मलाइजेशन पर BPSC के खिलाफ बोले खान सर
रात में परदेस से घर लौटे पति ने बिस्तर पर पत्नी को गैरमर्द संग देख भड़क उठा, जाने फिर क्या हुआ ?
सिधवलिया की खबरें : बुधसी गाँव मे रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
सोनू सूद की पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ ने दर्शकों के दिलों को छू लिया
भगवद गीता भारत की सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला है- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
2 सगे भाई सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार:यूट्यूब से देखकर सीखा ठगी का धंधा