पटना पुलिस ने देर रात चलाया अभियान : लहरिया कट बाइकर्स की आ गई शामत
ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना में नवरात्रि के दौरान देर रात सड़क पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले बाइकर्स पर पटना पुलिस ने सख्ती दिखाई है। हाई स्पीड और लहरिया कट बाइक चला रहे कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही उनकी गाड़ियां भी जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 20 और असामाजिक तत्वों की गाड़ियां पटना पुलिस ने जब्त की है । यह सभी बाइकर्स पटना की सड़कों पर ट्रैफिक रूल का उल्लंघन कर रहे थे और लगातार शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की है । इन सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।
वहीं ट्रैफिक एसपी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और लगातार वैसे लोग जो सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ियां चला लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
मशरक के बंगरा में चीनी लदा ट्रक पलटा, चालक खलासी घायल
क्या छत्तीसगढ़ में दूबारा से कांग्रेस आ रही है?
इजरायल के वह अहसान जो कभी नहीं भूलेगा भारत,क्यों?
इजरायल की नाक में दम करने वाले हमास की पूरी कुंडली क्या है?
SDG शिखर सम्मेलन 2023 और समावेशी विकास