पटना पुलिस ने बिल्डर आलोक शर्मा हत्याकांड से उठाया पर्दा, किया बड़ा खुलास, कौन है कातिल जानिए

पटना पुलिस ने बिल्डर आलोक शर्मा हत्याकांड से उठाया पर्दा, किया बड़ा खुलास, कौन है कातिल जानिए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार की राजधानी पटना में प्रोपर्टी डीलर आलोक शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने हत्याकांड का खुलास करते हुए कहा कि 2 घंटे में पुलिस ने सब पता लगा लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला सहित कुल 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आलोक की हत्या के लिए पार्टनर के भाई ने ही शूटर को पैसा दिया था.आलोक शर्मा के पार्टनर की पिछले साल हुई थी हत्या हुई थी ,उसके छोटे भाई को भी गोली लगी थी .उसी ने पूरा खेल रचा ,भाई के हिस्से के लिए आलोक की हत्या की साजिश रची गई थी. अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 2 कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कई शूटर्स अभी भी फ़रार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलास करते हुए कहा कि10 लाख की सुपारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद महिला के घर में हथियार रखा हुआ था उसे बरामद कर लिया गया है और महिला को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.बता दें दो दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बिल्डर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

दानापुर में रूपसपुर नहर खगौल में चुल्हाईचक में बाईक सवार अपराधियों ने कार सवार एक बिल्डर को पीछा कर चार-पांच गोली मार दिया. गंभीरवस्था में बिल्डर को राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. त्योहारी मौसम में पुलिस की भारी तैनाती के बीच हुई इस वारदात से राजधानी पटना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. कुछ दिन पहले मृतक के एक साथी मंटू शर्मा को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.बहरहाल पटना पुलिस ने आलोक शर्मा हत्याकांड से पर्दा हटा दिया है और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े

Raghunathpur: 25 वर्षो तक शिक्षक संघ के सचिव रहे रिटायर्ड शिक्षक का निधन

दयालुता मानवीय जीवन का सौन्दर्य है,कैसे?

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण: क्या कोर्ट में मिलेगी चुनौती?

भारत और नीदरलैंड संबंध को प्रभावित करने वाले समझौते क्या है?

आंकड़ों को गर्व के साथ क्यों पेश कर रही है बिहार सरकार?

Leave a Reply

error: Content is protected !!