पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत इतने लोगों को लौटाए खोये और चोरी हुए मोबाइल, कई चोर भेजे गए सलाखों के पीछे
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
पटना में ऑपरेशन मुस्कान के अठावें चरण में अबतक 1 करोड़ 65 लाख के मोबाइल को उनके असली धारकों को वापस किया जा चुका है। दरअसल, सोमवार को पटना सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 22 लाख 60 हजार के मोबाइल को उनके असल धारकों को बुलाकर वापस किया जा रहा है।ऐसे में अपने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को पुनः मिलने की आस छोड़ चुके लोगों ने मोबाइल वापस पाते ही पटना पुलिस का धन्यवाद किया है।
वही सेंट्रल एसपी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने कुल 23 लोगों को मोबाइल चोरी मामले में सलाखों के पीछे भेजा है। सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि लगातार ऐसी मुहिम हम चला रहे हैं और ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए चोरी हुए, खोए हुए मोबाइलों को उनको वापस कर रहे हैं जिससे पटना पुलिस के प्रति लोगों में काफी विश्वास देखने को मिल रहा है।
वहीं एसपी चंद्र प्रकाश ने कहा कि मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के द्वारा राजधानी में हर पार्क के बाहर सिविल ड्रेस में पुलिस के जवानों को नियुक्त किया गया है। जिसके कारण मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में काफी कमी देखने को मिल रही है। सेंट्रल एसपी चंद्रप्रकाश ने यह भी बताया कि राजधानी के सुनसान सड़क पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है जिसके कारण स्नैचिंग की घटनाओं में रोकने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े
स्कूली स्तर पर कौशल शिक्षा जरूरी : डॉ. राज नेहरू
भाजापा कर रही है देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म : अरोड़ा
बी.के. ई.वी. गिरीश ने एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को दिए अहम टिप्स
कुवि के प्राणिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने देहरादून के शोध संस्थानों में किया शैक्षणिक भ्रमण
प्रेरणा वृद्धाश्रम में नन्ही बालिका तन्वी पपोसा ने बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया