गोलियों की तरतराहट से थर्राया पटना, एक छात्र के पैर में लगी गोली
बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से लाखों रुपये लूटे
कर्मी ने छात्रा के साथ किया गंदा काम, दी धमकी- ‘भेज दूंगा दो लाख का बिल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका है. ताजा मामला बहादुरपुर इलाके के बकरी मंडी के पास का है. यहां गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. घटना में रास्ते से गुजर रहे एक युवक के पैर में गोली भी लग गई. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे को बरामद किया है. स्थानीय लोगों कि मानें तो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है.
क्या है मामला ?
दरअसल, घटना के तार बीते बुधवार से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों बहादुरपुर इलाके के बकरी मंडी में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी और आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया था. इसी घटना को लेकर बदमाशों के एक गुट ने बकरी मंडी के पास पहुंचकर जमकर गोलीबारी की. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक के पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुहंचकर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया.
तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बदमाशों के द्वारा बकरी मंडी के पास गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में रास्ते से गुजर रहे एक युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल की पहचान दरभंगा निवासी छात्र दिलीप कुमार सहनी के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. रास्ते पर बाइक लगाने को लेकर गोलीबारी की गई थी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष कुमार, शिवम कुमार एवं सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा वर्ष 2021 और 2022 की पहली तिमाही की तुलनात्मक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जबकि डकैती, लूट, दुष्कर्म और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार के मामलों में कमी दर्ज की गई है. वर्ष 2021 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच राज्य में 640 हत्याएं दर्ज की गई थीं. जबकि इस साल जनवरी से मार्च तक 679 हत्याएं हुई हैं. इस तरह हत्या के मामलों में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
अपराध – 2021 (जनवरी-मार्च) – 2022 (जनवरी-मार्च)
- हत्या – 640 – 679
- डकैती – 72 – 69
- लूट – 665 – 631
- बलात्कार – 357 – 317
- एससी-एसटी अत्याचार – 1,548 – 1,385
बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से लाखों रुपये लूटे
बिहार में एक बार फिर से अपराधी दहशत फैलाने लगे हैं. ताजा मामला छपरा के मढ़ौरा का है यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद खौफ फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने फायरिंग भी की. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पांच राउंड फायरिंग करने की सूचना
बता दें कि घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी चौक का है. जानकारी के मुताबिक भारत माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी एसबीआई में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के मुताबिक बैग में 12 लाख 27 हजार 900 रुपये थे. जिसे बदमाश छिनकर अमनौर की तरफ भाग गए. पीड़ित ने बताया कि हल्ला मचाने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पांच राउंड फायरिंग भी की और वारदात को अंजाम देने बाद हथियार लहराते हुए बड़े आराम से भाग खड़े हुए.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना मढ़ौरा के धेनुकी चौक के समीप SH-73 स्थित एसबीआई बैंक के पास का है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
कर्मी ने छात्रा के साथ किया गंदा काम, दी धमकी- ‘भेज दूंगा दो लाख का बिल
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बिजली विभाग के कर्मचारी पर एक छात्रा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. छात्रा ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मी ने पहले उसके साथ जबरन गलत काम किया. उसके बाद उसे चुप रहने की धमकी दी. धमकी भी ऐसी कि जिसे जानकर दंग रह जाएंगे. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके परिवार वालों के नाम दो लाख रुपये का बिजली का बिल भेजने की धमकी दी है.
क्या है मामला?
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता दसवीं की छात्रा है. पीड़िता के मुताबिक उसके साथ बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने बीते 15 अगस्त को दुष्कर्म किया था. वारदात के बाद आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी के साथ-साथ एसिड से चेहरा को जला देने और दो लाख रुपये के बिजली बिल भेजने की बात कही है. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को ठीक तरह से नहीं जानती है, लेकिन वह कहीं आसपास का ही रहने वाला है. पीड़िता ने न्याय कि गुहार लगाते हुए कहा कि घटना के कारण उसका जीना दुश्वार हो गया है और अगर उसे न्याय नहीं मिला तो, वह अपनी जान दे देगी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत तिरहुत रेंज के आईजी पंकज कुमार सिन्हा से की है, तब जाकर जांच शुरू हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर आईजी ने DSP को मामले में एफआईआर दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने को कहा है. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी मोतीपुर का ही रहने वाला है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा. फिलाहल मामले की जांच जारी है.