पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

पटना: बैकटपुर से दीघा घाट तक हर सोमवार को बोट से होगी गश्ती, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना जिले के बैकटपुर से दीघा घाट तक 19 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को सुबह पांच बजे से एसडीआरएफ के जवान बोट से गश्ती करेंगे.घाटों पर मोटरबोट के साथ जवान व गोताखोर सभी संसाधन के साथ तैनात रहेंगे. एसडीआरएफ जवानों की इसको लेकर प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुगण काफी संख्या में बैकटपुर में गंगा नदी में स्नान कर गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करते हैं.साथ ही उमानाथ घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, कंगन घाट, एनआइटी घाट व दीघा घाट में श्रद्धालु स्नान करते हैं. स्नान करने के क्रम में श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इस आपदा की आकस्मिकता से निबटने व राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गयी है.

 

बैकटपुर घाट, गायघाट से कंगन घाट, गाय घाट से एनआइटी घाट, मस्ताना घाट फतुहा व दीघा पाटीपुल घाट पर दो-दो मोटरबोट से जवान गश्ती करेंगे.डीएम ने एसडीआरएफ के समादेष्टा को पत्र लिख कर उमानाथ घाट पर जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्र लिखा है. बाढ़ के उमानाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु के जलाभिषेक करने से उमानाथ घाट पर गंगा स्नान को लेकर काफी भीड़ होती है. उमानाथ घाट पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक टीम तैनात रहेगी.

यह भी पढ़े

इंडस्ट्री  संचालक को टोका फंसाकर बिजली जलाना पड़ गया मंहगा, साढ़े पांच लाख जुर्माना और FIR भी दर्ज

पांच चोर 4 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार, सस्ते दाम पर शराब माफिया को बेचते थे  चोरी के बाइक

‘नैरंग-ए-तमन्ना ‘ और ‘ तश्ना लबी’ के विमोचन के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन

 सिधवलिया की खबरें : सदौआ पैक्‍स अध्‍यक्ष के विरूद्ध खाद्यान्‍न कालाबाजारी करने की प्राथमिकी दर्ज

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी

विधानसभा में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पर कानूनी कार्रवाई की मांग

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!