पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार

पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहटा के बर्तन व्यापारी से 10 लाख रुपए लूट का पर्दाफाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के बिहटा स्थित परेव गांव के नजदीक से पिछले 22 फरवरी को बर्तन व्यापारी से लूट कार्ड का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लुटेरे गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 3 लाख 46 हजार रुपए भी बरामद किया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बर्तन व्यापारी अजीत कुमार 22 फरवरी को अपनी गाड़ी से ड्राइवर सुनील कुमार के साथ गया से पीतल का बर्तन बेचकर लौट रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने बिहटा के दोघड़ा टोला के नजदीक से ओवरटेक कर 10 लाख रुपए हथियार के बल पर लूट लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए थे।

घटना की जानकारी देते हुए पटना के सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि अजीत कुमार ने इस मामले की लिखित शिकायत बिहटा थाने में की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। इस क्रम में पुलिस ने जब अजीत कुमार के ड्राइवर सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया तो पूरे मामला का खुलासा हो गया।

सुनील कुमार ने बताया कि उसने ही एक योजना के तहत अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस लूट कार्ड की योजना बनाई थी। पुलिस ने सुनील के घर से एक लाख रुपए बरामद किए हैं। जबकि उसके अन्य सहयोगी अंकित कुमार पांडे के घर से दो लाख 46 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस का यह मानना है कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े

मिशन शक्ति चर्चा में क्यों है?

भारत साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है,क्यों ?

तस्करी के तरीकों की बदलती प्रकृति और संगठित अपराध समूहों की बढ़ती भागीदारी क्या है?

18वीं UIC विश्व सुरक्षा काॅन्ग्रेस में नया क्या है?

ASI ने 1300 वर्ष पुराना बौद्ध स्तूप को ढूढ निकला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!