पटना के इंजीनियर का कारनामा, 1 कंपनी को दिया 106 ठेका, पत्नी-पिता के खातों में लिए 75 लाख; CBI में FIR दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सिल्चर (असम) स्थित कार्यालय में हुई एक बड़ी धांधली का खुलासा करते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित के तौर पर सिल्चर कार्यालय में कार्यरत वरीय सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) संतोष कुमार समेत अन्य को मुख्य आरोपित बनाया गया है।
निर्माण और मेंटेनेंस से जुड़े 106 प्रोजेक्ट का ठेका दियादिया
पूर्वोत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन-2 के इस कार्यालय में एसएसई संतोष 2009 से ही लगातार पदस्थापित हैं। इन्होंने अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिली भगत करके 2010 से अब तक सिल्चर कार्यालय से होने वाले निर्माण और मेंटेनेंस से जुड़े 106 प्रोजेक्ट का ठेका दिलवाने में खासा मदद की। इतने वर्षों में इस कार्यालय से होने वाले सभी कार्य सिर्फ एक कंपनी को दिए गए। इसमें नई रेलवे लाइनें बिछाने और पुरानी लाइनों को अपग्रेड करने से
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय हिन्दू दल द्वारा बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को फलाहार वितरण किया गया
डूबने से हुई छात्र की मौत, रविवार से लापता था बच्चा
कंजेक्टिवाइटिस होने पर परेशान होने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता: