पटना का टॉप-10 अपराधी त्रिवेणी घाट से गिरफ्तार, नाव से भाग रहा था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
एसटीएफ ने पटना के टॉप-10 अपराधी शैलेश साव को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने उसे नदी थाना इलाके में त्रिवेणी घाट पर दबोचा। वह त्रिवेणी घाट से नाव से कहीं भागने के फिराक में था। शैलेश खुसरूपुर का रहने वाला है। खुसरूपुर और शाहजहांपुर थाने की पुलिस उसे कई माह से तलाश रही थी।
बाद में उसे गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी एसटीएफ को दी गई। एसटीएफ उसके पीछे 10 दिनों से लगी हुई थी। उसके खुसरूपुर से लेकर शाहजहांपुर और आसपास के ठिकाने पर छापेमारी की, पर फरार रहा। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि वह नदी थाना इलाके में देखा गया है।
उसके बाद एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की। उसपर खुसरूपुर आैर शाहजहांपुर थाने में लूट, रंगदारी, डकैती के चार केस दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
बाराहाट थानाध्यक्ष ने रजौन दारोगा को बीच सड़क पर पीटा
रघुनाथपुर के डुमरी में 20 अगस्त को सत्संग आयोजित
सारण के 286 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा, शिक्षा विभाग की सख्ती
ट्रैक्टर चोरी के मामले में नालंदा के दो गिरफ्तार
IGIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख की ठगी, दोस्त ने किया विश्वासघात
पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने मारी गोली