सीवान के जामो बाजार में भूमि विवाद में पट्टीदारों ने की युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान।
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना के जामो बाजार के वार्ड नंबर-4 के निवासी स्व अमीयचंद प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र सुग्रीव प्रसाद की हत्या उसके अपने ही पड़ोसियों ने कर दी। पड़ोसियों ने भूमि विवाद उसके दरवाजे पर जाकर रड से उसके सिर पर हमला कर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने उसके सिर पर ऐसे रड मारकर गंभीर रुप से घायल हो गया। सुग्रीव प्रसाद की मौत के बाद सभी समेत घर छोड़ फरार हो गए।
इधर घायलावस्था में सुग्रीव प्रसाद को गोरियाकोठी अस्पातल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। सदर अस्पताल, सीवान के डॉक्टरों ने सीवान से गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के क्रम में सुग्रीव प्रसाद की रास्ते में मौत हो गयी।
इस हत्या के बाद जामो बाजार के सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव आने के बाद जामो बाजार के हॉस्पिटल चौक पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन किया।लोगो का आरोप है कि जामो थाना के लापरवाही से ही ये हत्या हुई है।पहले से थाना में घटना की सूचना दी गयी थी। बावजूद इसके पुलिस ने नोटिस नहीं ली।आरोपित से मिलीभगत थी और पुलिस फरियादी की नही सुन रही थी।
जिसके कारण लोगो प्रसासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। मृतक के परिजन इसके लिए जनार्दन प्रसाद व बबलू प्रसाद व अन्य परिजनों को आरोपित किया है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े
विश्व पर्यावरण के दिन एनआईटी पटना द्वारा गौरैया संरक्षण का लिया गया संकल्प
Train Accident:भारत में रेलों के पटरी से उतरने के ज़िम्मेदार कारक क्या है?
थावे थाना की पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा
थावे थाना की पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा
सिविल ड्रेस में ही अपराधियों को पकड़ने गए थे थानाध्यक्ष, बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, ICU में एडमिट
पांच-पांच हजार में गरीबों से किराये पर बैंक खाता ले रहे साइबर ठग