29 दिसंबर को की जायेगी पौष मास की शिवरात्रि व्रत।
श्रीनारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में 29 दिसंबर को मनाई जाएगी पौष मास की शिवरात्रि।
बगौरा के सम्मानित आचार्य श्री जीतेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि पौष मास की शिवरात्रि व्रत 29 दिसंबर रविवार को की जायेगी। पौष मास की शिवरात्रि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्त्व है।
इस दिन मंदिरों में पूजन, अर्चन,रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जप तथा शिवलिंग पर जल, दूध,दही, घी, मधु,पंचामृत और बेलपत्र, धतूरा, फूल अर्पित करने से भगवान शिव की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
भगवान शिव की कृपा के लिए यह दिन शुभ माना जाता है। जो भी श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा,आराधना और उपासना करते हैं, भगवान शिव उनकी सभी परेशानियों को दूर करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करते हैं।