रघुनाथपुर बाजार से फुटपाथ गायब, जान जोखिम में डालकर पैदल चलते हैं राहगीर
प्रशासन के उदासीनता के कारण सभी दुकानदार सड़क तक लगाते हैं दुकानें
दुकानों के ग्राहकों की साइकिल व मोटरसाइकिल खड़ी होती है स्टेट हाइवे पर
पत्रकार के शिकायत पर 29 अप्रैल को अनुमंडलीय लोक शिकायत में होगी सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में अगर आप सावधानी पूर्वक पैदल पक्की सड़क (स्टेट हाइवे) के बजाय फुटपाथ पर चलने की इच्छा पाले हुए हैं तो कृप्या उसे वही दफन कर दे.
क्योकि रघुनाथपुर बाजार से फुटपाथ पूरी तरह से गायब हो चुका है।मजबूरन जान जोखिम में डालकर पैदल राहगीर व साइकिल सवार सड़क पर चलने को मजबूर है।
स्थानीय प्रशासन (बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष) की उदासीनता के कारण बाजार के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें सड़क के किनारे तक यानी सड़क पर बने सफेद पट्टी तक दुकानें लगा रहे है।
बहुते तो अपने-अपने दुकानों के आगे दुकानें बढ़ा लिए है और तो और मिट्टी भरकर इतना ऊंचा कर दिए है कि सड़क नहर में तब्दील हो गया हैं।
दुकानदारो द्वारा फुटपाथ की जमीन को अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण उन्ही के दुकानों के ग्राहकों की साइकिल व मोटरसाइकिल स्टेट हाइवे (गोरखपुर-पटना) पर बेतरकीब खड़ी रहती है जिसकारण आवागमन में काफी परेशानियां होती हैं।
इस अतिक्रमण के खिलाफ रघुनाथपुर निवासी सह पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया ने अनुमंडलीय लोक शिकायत में शिकायत दर्ज कराई है.जिसकी सुनवाई 29 अप्रैल 2022 को अनुमंडलीय लोक शिकायत कोषांग सीवान में होनी है।
यह भी पढ़े
कृषि निर्यात में अब तक के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी कैसे देखी जा रही है?
क्या कोरोना की चौथी लहर आ गई है?
सोनिया गाँधी से पीके की लंबी मंत्रणा, क्या पक रही कोई खिचड़ी?