सीसी बढ़ाने के लिए पैक्स अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री से मिलकर आवेदन दिया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर पैक्स अध्यक्ष उषा देवी के प्रतिनिधि मंगल राय ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से मिलकर अपने पैक्स का सीसी बढ़ाने की गुहार लगाई है।विभागीय मंत्री को दिए पत्र में बताया है की 26 दिसंबर तक पैक्स के द्वारा किसानों से तीन लॉट धान की अधिप्राप्ति कर उनके खाते में राशि का भुगतान कर दिया है।
जबकि एक लॉट धान का राशि खाते में उपलब्ध है।लेकिन राशि को पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया है।जिसके कारण किसानों को राशि की भुगतान में कठिनाई हो रही है।महमदपुर पैक्स में 113किसानों का रजिस्ट्रेशन है।जिसमे से मात्र 31 किसानों से तीन लॉट धान की अधिप्राप्ति की गई है।जबकि रजिस्ट्रेशन के हिसाब से 15 लॉट धान की अधिप्राप्ति होनी चाहिए।
जबतक सीसी को बढ़ाया नहीं जाता है, तबतक किसानों की धान की अधिप्राप्ति नहीं हो पाएगी।जिससे किसानों में पैक्स में धान देने के प्रति विश्वास उठता जा रहा है तथा प्रखंड मुख्यालय का पैक्स होने के नाते प्रतिदिन किसानों के प्रश्न से दो चार होना पड़ रहा है।जबकि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके के पैक्सों में अधिक सीसी की व्यवस्था किया गया है।
यह भी पढ़े
राज्य संघ की सोची समझी कूटनीति को हम सभी ध्वस्त करेंगे : जयनंदन यादव
चिरांद के अयोध्या मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 400 रोगियों के जांच कर दवा दी गई
अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
श्रीराम कथा को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी गठित
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद