शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना मेरी प्राथमिकता : डीपीओ

शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान करना मेरी प्राथमिकता : डीपीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

#माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता भरत प्रसाद व विद्यासागर विद्यार्थी ने ज्ञापन सौंपा

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

 

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्री भरत प्रसाद के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण से मिलकर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने का मांग किया । प्रमुख मांगें 1. लॉग बुक का संधारण करना 2. शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय करना 3. अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लगाये गए रोक को हटाते हुए वेतन भुगतान करना 4.वेतन विसंगति को दूर करना 5. वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं को प्रशिक्षित का वेतनमान देना 6. निम्नलिखित विद्यालयों का रुका हुआ वेतन अभिलंब
करना – उच्च विद्यालय नैनी, शीतलपुर, माड़र, दरियापुर, बारवे परसौना, राजपूत स्कूल छपरा, अमणौर, सिसई, उत्क्रमित सिताबदियारा , प्रोजेक्ट परसौना , राजपट्टी, दलन सिंह मांझी के साथ 8 विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष एवं 18 विद्यालय के शिक्षकों का लंबित वेतन 7.नगर के 8 km के परिधि में स्थित विद्यालय के शिक्षकों का आवास भत्ता कब होगा 8:00 पर सेंड करना स्थापना डीपीओ त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को
का भुगतान 8% करना। 8. स्थापना dpo ने त्वरित करवाई करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापको को महीना के अंतिम तिथि ( 25 से 30) तक अनुपस्थिति विवरणी जमा करना होगा अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा।शेष बिन्दुओ का निराकरण एक माह के अंदर कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शिक्षक पार्षद प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी राष्ट्रीय सचिव डॉ विजय कुमार सिंह, अनुमंडल सचिव अवधेश प्रसाद एवं सुजीत कुमार संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रजनीश कुमार, शिक्षक नेता दिलीप कुमार यादव, शमशाद अहमद, ड दीनबंधु माझी इत्यादि लोग शामिल थे,

यह भी पढ़े

कोरोना ने ऐसा डराया कि 15 माह तक झुग्गी में बंद रहा परिवार.

शराबी भवसुर ने नशे में आकर भावे के साथ किया मारपीट 

गांव की आशा रीता देवी जागरूकता से बनीं बदलाव की सूत्रधार, टीकाकरण को लेकर बदली तस्वीर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!