PBKS vs KKR Probable Playing XI Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Predicted Playing XI IPL 2023 Match 2

Hindustan Hindi News


PBKS vs KKR Probable Playing XI: आईपीएल 2022 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। नए कप्तान और कोच के साथ दोनों टीमें इस सीजन की बेहतरीन शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। पंजाब ने जहां शिखर धवन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है, वहीं ट्रेवर बेलिस उनके नए कोच होंगे। वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से ठीक पहले होने की वजह से टीम की कप्तान नीतिश राणा को सौंपी गई है और केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित है जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमें पिछले सीजन क्रमश: 6ठें और 7वें पायदान पर रही थी।

स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया धोनी की चोट पर बड़ा अपडेट, ये वीडियो देख पसीज गया था सीएसके फैन्स का दिल

दोनों टीमों के कई मुख्य खिलाड़ी आज के मुकाबले में नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे। पंजाब के सलामी बल्लेबाज जोनी बेयरस्टो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं कगिसो रबाडा और लियाम लिविंग स्टोन आज के मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास की सेवाएं नहीं ले पाएगी क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं।

आईपीएल 2014 से प्लेऑफ में कदम ना रखने वाली पंजाब किंग्स ने इस बार नीलामी में काफी पैसा खर्च किया है, उन्होंने सैम कुर्रन को रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं केकेआर ने लॉकी फर्ग्युसन और शार्दुल ठाकुर को नीलामी से पहले ट्रेड किया था।

इमरान खान ने भारत को बताया ‘अहंकारी’, IPL में पाकिस्तान क्रिकेटरों की गैरमौजूदगी पर दिया ये बयान

पीबीकेएस संभावित प्लेइंग XI- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

केकेआर संभावित प्लेइंग XI- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती / सुयश शर्मा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!