Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore IPL 2023 LIVE Match: आईपीएल 2023 में गुरुवार (20 अप्रैल) को डबल हेडर है। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टक्कर हो रही है। दोनों टीम मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पंजाब और बैंगलोर के नियमित कप्तान- शिखर धवन और फाफ डुप्लेसी अनिफट हैं। ऐसे में पीबीकेएस की कमान सैम कुर्रन के पास हैं। वहीं, आरसीबी की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं। डुप्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे। सकते हैं। पीबीकेएस और आरसीबी का मौजूदा सीजन में यह छठा मैच है। दोनों को अब तक दो-दो जीत मिली हैं और तीन-तीन बार हार झेलनी पड़ी है।
पंजाब ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 2 विकेट से विजयी हासिल की थी। धवन चोटिल होने की वजह से एलएसजी के विरुद्ध नहीं खेले थे। उनके आज के मैच में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, बैंगलोर को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों 8 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पीबीकेएस और आरसीबी का अब तक कुल 30 मर्तबा आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पंजाब को 17 जबकि बैंगलोर को 13 जीत नसीब हुई।
3:25 PM पंजाब की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुआ हैं। धाकड़ प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया गया है। नाथन एलिस की भी एंट्री हुई है।
3:15 PM पंजाब-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
पंजाब: अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
3:10 PM टॉस गंवाने के बाद आरसीबी के कार्यवाहत कप्तान कोहली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच थोड़ा स्लो हो सकती है। डुप्लेसी इस मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। उनका इस्तेमाल इंपेक्ट प्लेयर के रूप में होगा।
3:00 PM पंजाब ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टॉस के बाद कार्यवाहक कप्तान कुर्रन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और हम आत्मविश्वास मिलेगा।
2:55 PM जाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान टी20 क्रिकेट में सिक्स का पचासा कंप्लीट करने के नजदीक हैं। उन्हें इसके लिए केवल एक छक्के की जरूरत है।
2:45 PM पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
2:40 PM आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।
2:30 PM पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, गुरनूर बराड़।
2:25 PM आरसीबी का स्क्वॉड
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्दार्थ कौल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, मनोज भांडगे।
2:20 PM पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव
नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 27वां मैच पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। पीबीकेएस और आरसीबी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।