अमनौर में मुहर्रम को लेकर शांति  समिति की बैठक आयोजित

अमनौर में मुहर्रम को लेकर शांति  समिति की बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):

अमनौर थाना परिसर में रविवार को एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता मे मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित किया गया.

इस बैठक में एसडीएम डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्यौहार को मनाने की अपील करते हुए कहा कि जो भी जुलूस है वह अपने ससमय के साथ निकलेगी. बुलंटियरो की संख्या 10 से 20 रखनी है.आगे उन्होंने बताया कि नौ लाइसेंस धारी में से पांच के लाइसेंस प्राप्त हुए हैं .

बाकी लाइसेंस धारी से उन्होंने अभिलंब लाइसेंस लेने की अपील किया. आगे इन्होने बताया कि जो भी मुख्य सड़क है उसे पर प्रति नियुक्ति की गई है और अमनौर के गोला बाजार पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी. वही इस बैठक में dsp नरेश पासवान ने बताया की किसी भी परिस्थिति में जुलुस में डी जे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा.

जुलुस लाइसेंस के निर्गत रूट से ही गुजरना होगा तथा सभी समिति के सदस्यों को बुलंटियर रखना अनिवार्य होगा ताकि रास्ते से जुलुस को गुजरते समय अन्य यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. आगे उन्होंने जुलुस के रास्ते में किसी प्रकार की आनेवाली कठिनाई, मंदिर या विवादित स्थल के बारे में जानकारी लिया. साथ ही सोलह तारीख को अमनौर के गोला बाजार के सब्जी मंडी को छः बजें तक खाली कराने का निर्देश अमनौर थाना प्रभारी को दिए.

इस बैठक में मुख्य रूपये से अमनौर सीओ अजय कुमार, अमनौर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन,मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, मेघनाथ कुशवाहा,राजू प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी, नवीन पूरी पूर्व मुखिया लालबाबू राय, सिंह, देवेंद्र शर्मा, मोहम्मद इरशाद, क्यामुद्दीन, लाल मोहम्मद, समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

यह भी पढ़े

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस द्वारा आयोजित और रिवाइविंग इंडिया द्वारा समर्थित समर्पण 1.0 का समापन

 पानापुर की खबरें :  फिर डराने लगा गंडक का बढ़ता जलस्तर  

  नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत

महाराजगंज सांसद रेप पीड़िता से मिले, परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Leave a Reply

error: Content is protected !!