बकरीद को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को अंचलाधिकारी मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.बैठक में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए पर्व शांतिपूर्वक तरिके से मनाये. वहीं थानाध्ययक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि 6 अगस्त तक कोविड-19 का प्रोटोकोल जारी है .उसके मद्देनजर सभी धार्मिक स्थल को बंद रखना है. इसलिए बकरीद का नमाज अपने घर से ही अदा करें तथा सभी एक साथ मिलजुलकर शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से पप्पू सिंह, संतोष सिंह ,पूर्व मुखिया विजय कुमार विधार्थी, मुखिया संतोष यादव, एसआई तेजप्रताप सिंह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, विजय मांझी, मुखिया सतेन्द्र राम ,अर्जुन राम, देवेंद्र सिंह, महम्मद कुदुस,रंजीत कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
क्या है पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध?
असामाजिक तत्व के भय से पीड़ित परिवार अस्पताल से नही जा रहे घर
भगवानपुर हाट की खबरें ः बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष ने किया भ्रमण