अमनौर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
शांति सौहार्द के साथ मुहर्रम त्यौहार मनाने का किया अपील
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के थाना परिसर में मुहर्रम के त्यव्हार को लेकर एक शांति समिति की बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता सीओ मृत्युंजय कुमार ने किया।
बैठक में मुख्यरूप से बीडीओ मंजूल मधुप,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,समेत दर्जनों समाजसेवी बुद्धिजीवी शामिल हुए।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने लोगो से आग्रह किया कि मुहर्रम त्यव्हार शांति और सौहार्दपूर्ण रूप से मनाए।
थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता ने कहा तजिया जुलुश के लिए मोहर्रम में लाइसेंस लेना अनिवार्य है।किसी प्रकार के सौहार्द बिगाड़ने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी,जुलुश निकालने के दौरान कही एक जगह जाम लगाकर नही रहना है।
मो मख़सूद आलम,लाल महमद,ने कहा मुहर्रम इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनियाभर में यह त्यव्हार मनाते है।शांति सौहार्द भाईचारा यही भारतीय होने का यही पहचान है।वहीं एक तरफ प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया शांति समिति में नहीं पहुंचे।शांति समिति का बहिष्कार किया।
थाना परिसर से पचास मीटर की दूरी पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पाच दिनों से मुखिया थानाध्यक्ष के निलंबन के लिए आमरण अनशन पर बैठे है।इस मौके पर पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,बीडीसी बिकाश महतो,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, समाजसेवी मयंक कुमार सिंह,वार्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,राम प्रवेश महतो,अर्जुन राम, पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा,मो सज्जाद,मनाना मिया समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
सुजीत कुमार के समर्थन में उतरे विद्यासागर विद्यार्थी गुट के सभी नियोजित शिक्षक : विनोद ठाकुर
गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड