दरौली में ईद व रामनवमी को ले शांति समिति की हुई बैठक
*रामनवमी व ईद में डीजे और अश्लील गानों पर रहेगी पूर्ण पाबंदी-थानाध्यक्ष।
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना परिसर में ईद, रामरनवमी, चैती छठ व अमबेडकर जयंती को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शनिवार को शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक किया गया। जिसमें थानाध्याक्ष रौशन कुमार ने कहा कि डीजे और अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई कि जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने आम लोगों से सहयोग करने की बात कही।
रामनवमी व ईद के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। इलाके में किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है।
बैठक में उपस्थित सभी से अपील करते हुए थानाध्याक्ष ने कहा की कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरन्त थाने में दे।इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा प्रसाद, मुखिया लाल बहादुर भगत, वीर कुंवर सिंह,अनिल कुमार ओझा, सुनील कुमार पांडेय, अम्बरीश चौबे, भीखम सिंह, दीनानाथ यादव, भूलन ठाकुर, सुधीर कुमार दुबे,शिवकुमार माझी,सत्येंद्र सिंह, नासिर खान,राजेंद्र यादव सरपंच दरौली, सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बाइक लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2004 क्या है?
राज्यों में जल संकट की वर्तमान स्थिति क्या है?
भारत के लिये कच्चातीवू द्वीप समूह का क्या महत्व है?
थक हार के अब कांग्रेस की शरण में पहुंचे सन्नी हजारी