मशरक थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता और सीओ ललित कुमार सिंह की उपस्थति में हुई।थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को सरकारी गाइड लाइन के तहत पूजा सम्पन्न करना है, साथ ही किसी भी पूजा पंडाल के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा खासकर पूजा समिति को अर्केस्टा, डीजे, या अन्य कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम,और जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मूर्ति विसर्जन हर हाल में 15 अक्टूबर को शाम तक या 16 अक्टूबर की सुबह तक कर देना है।आचार संहिता का सभी को पालन करना है। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार,बीडीसी संजय सिंह,अकबर अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: कलश स्थापना के लिए आदर्श मंच समिति के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
एनसीबी ने क्रूज शिप रेड केस में विदेशियों की हुई गिरफ्तारी।
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.