मशरक थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मशरक थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना परिसर में गुरुवार को विधा की देवी सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक की थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की ।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को सरकारी गाइड लाइन के तहत पूजा सम्पन्न करने साथ ही किसी भी पूजा पंडाल के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा ।

खासकर पूजा समिति को आर्केस्ट्रा, डीजे, या अन्य कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मूर्ति विसर्जन हर हाल में 7 फरवरी को शाम तक कर देना है। बीडीओ मो आसिफ ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा।

जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया।

कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष व नगर पंचायत मेयर प्रत्याशी अमर सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि शशी भूषण सिंह,दुरगौली उप मुखिया पंकज सिंह, मुन्ना साह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

जीवन का सही दर्शन है वसंत,कैसे?

Indian Passport रखने वालों के लिए खुशखबरी! 59 देशों में बिना Visa कर पाएंगे यात्रा.

Raghunathpur: संठी पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सचिव का हुआ चयन

अभिभावकों के समझाने के बाद भी बाइक से परीक्षा देने जाना दो छात्रों को पड़ा महंगा, जान से हाथ धोना पड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!