शब्बे बरात व होली को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मिडीया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के परिसर में रविवार को आगामी 28 मार्च 29 को होने वाली शब्बे बरात एवं होली को लेकर नव प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पुनम कुमारी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सम्मानित जनता एवं सभी जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आहूति की गयी डीएसपी पुनम कुमारी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया कि दोनों समुदायों का मुख्य त्योहार एक साथ पड़ा है जिसको लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला पदाधिकारी सीवान का सख्त निर्देश है कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाए किसी प्रकार का हुडदंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी जो नियम का उलंघन करते पाया गया उसके विरुद्ध 107 की कार्रवाई करते हुए डीजे को थाने में जब्त कर लिया जाएगा इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष रामबालक यादव एएसआई सुरेंद्र गहलौत, मुखिया हरेराम यादव,कलक्टर साह, टुन्ना अंसारी, विजय चौधरी,पूर्व मुखिया सत्य प्रकाश, ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, बसिरुद्दीन सिद्दीकी,राजेश पाण्डेय,बीडीसी, सरपंच लड्डन मिया, हीरालाल राम एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता रबिन्द्र मांझी, लालबाबू कुशवाहा, राशिद इमाम,जैनुद्दीन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे
यह भी पढ़े
दिल्ली से सिवान जा रही कार से विजयीपुर थाना ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद ।
शराबमुक्त बिहार में हजारों महिलाएं भी करती हैं नशा,कैसे?
महिला ने बलात्कार का प्रयास करने वाले को सिखाया सबक, काट डाला ‘प्राइवेट पार्ट’
संक्रमण के प्रसार की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ायी अपनी सतर्कता