शांति समिति के बैठक थाना परिसर में आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को ले सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज
कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित सभी जन
प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि हर पर्व , के पीछे
शांति होना उद्देश्य होता है । सभी मजहब में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए पूजा पाठ अथवा नमाज अदा किया जाता है । इस लिए सभी अवसर को शांति पूर्वक सम्पन्न करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का प्रभाव कम जरूर हुआ है लेकिन पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ है ।
कोरोना के कारण पूरा विश्व परेशान है । लपरवाही के कारण कई लोगो के अपनों को जान गवानी पड़ी है । इस लिए इस बार भी बकरीद का नमाज घरों पर ही अदा कराने का जिला प्रशासन का निर्देश है । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने अपने घरों में नमाज अदा कर सुख शांति की कामना करें एवं प्रशासन का सहयोग करें । सी ओ रणधीर कुमार ने कहा कि प्रखंड के सकरी , बहादुरपुर , ब्रह्मस्थान , बल्हा अलिमरदनपुर , साघर सुल्तानपुर , सरसैया ,
बडका गां व सहित चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है । 21 जुलाई को प्रशासन पूरे क्षेत्र पर नजर रखेगी । इस अवसर पर मुखिया ए एस आई अफताब आलम , राजू प्रसाद ,
हरेश सिंह , मुकेश चौधरी , नागेन्द्र प्रसाद , पप्पू सिंह , संजय कुमार यादव , दिनेश प्रसाद आदि स्थित थे ।
यह भी पढ़े
परिवार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही दिन पड़ता है सबका जन्मदिन.
सारण के 400 सौ नियोजित शिक्षकों की सांसे अटकी, कागजात अपलोड नहीं हुए तो नौकरी पर संकट.