बड़हरिया में डीएम-एसपी की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक

बड़हरिया में डीएम-एसपी की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान। चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और रमजान को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में शुक्रवार को शान्ति समिति की बैठक हुई।

इस मौके पर डीएम श्री पांडेय ने समिति के सदस्यों से कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि बड़हरिया थाना परिक्षेत्र में शातिपूर्ण माहौल में सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी,रमजान और अन्य त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न करायें और मिशाल पेश करें। जिला प्रशासन सभी प्रकार से सहयोग करेगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। रामनवमी के जुलूस का रुट पूर्व से निर्धारित है,जुलूस उसी रुट से निकलेगा। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अधिकारियों को अवगत करायें। इस अवसर पर डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एसडीओ रामबाबू बैठा,एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई रामविनय शर्मा,एएसआई राजकुमार मिश्र, एएसआई राजकुमार कश्यप,भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया फसीहुजमा, मुखिया श्रीराम साह,मुखिया प्रतिनिधि

बाल्मीकि कुमार अश्विनी,मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान,सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, रिंकू तिवारी, सरपंच पति हाजी नूर आलम,प्रेमप्रकाश सोनी, मुन्ना खान, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह,परमेश्वर कुशवाहा, सुभाष शर्मा, यासीन कुरैशी सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

तीन ग्रहों की खगोलीय घटना:30 साल बाद आज दिखा

Raghunathpur: डीएवी स्कूल पंजवार में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

विद्यार्थी बने रहना हमें विनम्र बनाता है,कैसे?

ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान 

विश्व टीबी दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान:

मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!