Breaking

दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, पूजापंडाल में लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा

दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, पूजापंडाल में लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में रविवार को बीडीओ संदीप कुमार और थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति, साफ-सफाई के अभाव, जाम की समस्या से निजात आदि मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये। पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह ने साफ-सफाई के मुद्दे की चर्चा करते नगर पंचायत कार्रपालक सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी हाजिर की।

वहीं लक्की बाबू और महताब खान से जाम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रशासन को इससे निजात जरुरी है। वहीं टेम्पो और ऑटो रिक्शा के पूरे मार्केट में बेतरबीह लगाने से जाम की समस्या बढ़ने का मुद्दा भी उठाया गया। इसके जवाब में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने सोमवार से पुलिस के जवानों व चौकीदारों की तैनाती की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा ने मूर्ति विसर्जन से पूर्व यमुनागढ़ स्थित जलाशय को साफ करा देने की बात कहीं। संबोधित करते हुए बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाए। पर्व खुशियों को बांटने और बढ़ाने के लिए आते हैं।

इसका ख्याल हम सबको रखना चाहिए। उन्होंने पूजा के आयोजकों और पूजा समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि पूजा में पूर्णतः शांति व्यवस्था कायम रखे। मंदिर परिसर और पूजापंडालों में पूजा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए महिला और पुरुष के आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था की जानी चाहिए। कहा कि पूजा पंडालों में लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करें। सुरक्षा के तहत अग्निशमन की व्यवस्था करें। वहीं पूजापंडालों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगायें। विदित हो कि थाना क्षेत्र में 13 अक्तूबर,14 अक्तूबर और 15 अक्तूबर को मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा।

इस दौरान आयोजक और युवक संयम का परिचय दें। पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। वहीं मुखियापुत्र सह सांसद बाल्मीकि कुमार अश्विनी ने ऐतिहासिक यमुनागढ़ स्थित गढ़देवी मंदिर में पुलिस की तैनाती की मांग की। थानाध्यक्ष ने कहा कि यमुनागढ़ सहित सभी पूजा स्थलों पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसबल की तैनाती रहेगी। कहा कि शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में पूजा मनाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। क्षेत्र में आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी।

पूजा स्थलों पर उचक्कों पर नजर रखने के लिये पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। मौके पर भाजपा नेता अनिल गिरि, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरु यादव, रिनकू तिवारी, मल्लू सिंह, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, वीरेंद्र साह, लियाकत अली, श्रीराम चौधरी, गुड्डू सोनी,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, नूरुल होदा,केसर श्रीवास्तव, मिर्जा अली अख्तर, मनोज सिंह,प्रदीप यादव,सूफी शमशाद अहमद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

  मोटरसाइकिल लूटने के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली

आरा में अपराधियों ने मचाया तांडव, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!