होली, रमजान पर्व व चुनाव को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

होली, रमजान पर्व व चुनाव को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रामनगर में गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखें लोग: एसडीम

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी मनाए त्यौहार: सीओ

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। होली, रमजान व लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर शांत समिति की बैठक कोतवाली रामनगर में एसडीम पवन कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियो के साथ बैठक की गई।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि होली, रमजान और महापर्व लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही है यदि होलिका दहन स्थल कोई विवादित हो तो प्रभारी निरीक्षक को आप लोग अवगत करा दीजिए और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव है पंचायत चुनाव में 90% वोटिंग होती है लेकिन वही लोकसभा और विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत कम हो जाता है आप लोग रामनगर विधानसभा में 75% से अधिक वोटिंग करने का प्रयास करेंगे। आने वाले त्योहारों में गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे रामनगर में अभी तक कोई धार्मिक घटना नहीं हुई है इस बार भी शांतिपूर्ण से सभी लोग त्योहार मनाए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए पुलिस भ्रमण करके देख रही हैं और अपील कर रही हैं कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्योहार होते रहे हैं पुलिस हर समय हर जगह उपलब्ध रहेगी। रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा कि प्रयास कीजिएगा कि अपने बच्चों को शराब पीकर गाड़ी चलाने ना दें क्योंकि शराब पीने से होली नहीं हुड़दंग होता है।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश पांडे ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने नहीं दी जाएगी। होली के दिन पुलिस सक्रिय रहेगी कोई बिना हेलमेट व मोटरसाइकिल पर तीन लोग बैठकर चलाता है तो उसकी गाड़ी सीज किया जाएगा और होली के दूसरे दिन छोड़ा जाएगा। कोई भी प्रतिनिधि सिफारिश नहीं करेंगे। रविकांत पांडे ने बताया कि रामनगर में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रंग खेलने की परंपरा होती है पूरा दिन कस्बा रामनगर में रंग खेला जाता है। बार रामनगर के महामंत्री सुरेश शास्त्री, पूर्व चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, डॉक्टर सलीम ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान भरसवां सभाजीत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लैन अब्दुल मन्नान, ग्राम प्रधान सिलौटा पप्पू यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कांप नागेंद्र सिंह, राजू ददौरा, ग्राम प्रधान राममनोरथ रावत चंदनापुर, सभासद शुभम जयसवाल, ग्राम प्रधान गोंदौरा शिवम मिश्रा, ग्राम प्रधान लहडरा राजेश अवस्थी, रामपुर महासिंह ग्राम प्रधान कन्हैया यादव, गणेशपुर प्रधान दीपू अवस्थी, लोधौरा प्रधान राजन तिवारी, ग्राम प्रधान उटखरा गब्बर सिंह, विनोद वर्मा, अजय पांडे सहित थाना रामनगर क्षेत्र में आने वाले तमाम जनप्रतिनिधि सहित उपनिरीक्षक उमेश यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल कुलदीप सिंह सहित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

महिलाओं का विज्ञान में हमेशा से ही योगदानः डॉ. ममता सचदेवा 

आज मनुष्य में अच्छाई को धारण करने और बुराई को छोड़ने की शक्ति नहीं है : बीके ओंकार चंद 

पाण्डुलिपियां धरोहर व उनमें छुपा हुआ ज्ञान छात्रों को रोजगार दिलाने में सहायक : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

सिधवलिया की खबरें : विभिन्‍न गांवों से 11 शराबी बरामद

हमारे कंधे काफी मजबूत हैं- सुप्रीम कोर्ट

SBI को 21 मार्च तक देनी होगी सारी जानकारी-सुप्रीम कोर्ट

स्पिरिट मामले में बड़ी कारवाई,  SIT ने 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी, मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

विवाहिता को जिं’दा ज’लाने का किया प्रयास ; सास और ससुर गिरफ्तार

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा- सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, जानें हादसे का चौंकाने वाला कारण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!