रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
मंगलवार की दोपहर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के दर्जनो जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं बीडीओ राकेश रौशन की उपस्थिति में आयोजित बैठक में रामनवमी पूजा को लेकर विभिन्न विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतिक है।
इसमें गड़बरी करनेवाले पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के डीजे व जुलूस निकलने पर प्रतिबंध है। बगैर अनुमति के किसी के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर माले नेता सभापति राय, सुनील सिंह, जलेश्वर मांझी, राकेश भारती सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सरकारी सेवकों का डीए बढ़ा, मिलेगा अधिक वेतन और पेंशन, राज्य सरकार कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
सीवान में एमएलसी उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर हुआ एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग; एक की मौत, चार घायल
माॅ चन्द्रघंटा स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब