बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

आगामी ईद उल अजहा (बकरीद) के पर्व को लेकर सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरओ राकेश आनंद और थानाध्यक्ष पंकज कुमार की संयुक्त अध्यक्षता की गयी। बैठक में प्रखंड एवं नगर पंचायत के संवेदनशील जगहों पर विशेष रुप से चर्चा की गई।

अंचलाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। साथ ही असामाजिक तत्वों के द्वारा अगर सोशल मीडिया के माध्यम से कोई अफवाह फैलाई जाती है तो उनकी सूचना थाना को  ससमय प्राप्त कराएं ताकि संभावित घटनाओं को समय रहते टाला जा सके।

वहीं राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने कहा कि बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हमारा सामाजिक दायित्व है।वैसे प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है,जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी।लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि कहीं अशांति का माहौल उत्पन्न न हो। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों सहित नगर पंचायत के चौक- चौराहों पर अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें।

थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बकरीद पर्व को शांतिमय माहौल में मनाने मनाने हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस दल की तैनाती रहेगी  जिसमें असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी निगरानी रहेगी। ऐसे व्यक्ति चिन्हित होते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति हिन्दू मुस्लिम के सभी त्योहारों में सभी लोग एक- दूसरे में शरीक होकर जिस तरह शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार को संपन्न कराने का कार्य करते आ रहे हैं उसी तरह मुझे आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि इस बार भी बकरीद पर्व शांतिमय माहौल में मनाया जाएगा।

इस मौके पर बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खानस मुखिया फसीहुज्जमा, मुखिया नंदजी सिंह, मुखिया पति संजय कुमार,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सुनील चंद्रवंशी, समाजसेवी तारकेश्वर शर्मा,शब्बीर खान, लियाकत अली, इम्तियाज खान, इकरामुल हक,रामनाथ सोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

आंदर में अपराधियों के गोली से रेस्‍टुरेंट में खा रहे व्‍यक्ति हुआ घायल

डा. संजीव कुमारी की पुस्तक ‘शिव पुरोहित: जंगम’ का स्थानेश्वर महादेव मंदिर में विमोचन 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी जी का संवाद, दिखा उत्साह

दिल के अरमां आंसुओ में बह गये

आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाला युवक  लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

संपत्ति बटवारा को लेकर दो भाईयो के बीच गोलीबारी,  लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

सिसवन की खबरें * मेंहदार कमलदाह सरोवर का हुआ बैरिकेटिंग

छींकते ही होमगार्ड जवान की हो गई हार्ट अटैक से  मौत

मांझी की खबरें :  हथियार का भय दिखा तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटा

वाराणसी में अस्सी घाट स्थित सुबह ए बनारस के मंच पर दक्षिण भारत से आए हुए बाल कलाकारों का मनमोहक सांस्कृतिक समारोह संपन्न हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!