दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शांती पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शांती पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आरा (बिहार):

दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शांती पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सोमवार को आरा नवादा थाना परिसर में पूजा समितियों, जनप्रतिनिधियों व शांति समिति की सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भगा लिया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से आरा बार एशोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह शांति समिति के सदस्य अमरेन्द्र चौबे डॉ जितेन्द्र शुक्ला पार्षद भीम साह अंकित कुमार राहुल चौरसिया अधिवक्ता गूँजय कुमार हरेन्द्र प्रशाद सिंह मंटू सिंह अभय कुमार श्रीवास्तव डी राजन , वीर कुमार उपस्थित थे.

 

बैठक में थानाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी समितियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही विसर्जन के लिये जो निर्धारित रूट तय है उसी के अनुरूप करना हैऔर जिनके पास पुराना लाइसेंस है, वो अपना लाइसेंस को आवेदन देकर रिनुअल करवा ले और पुराना लाइसेंस थाना में जमा कर दें.

 

कहा कि समिति द्वारा बगैर लाइसेंस के पूजा मनाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही अगर कोई भी समस्या होती तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें, पर्व में हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा.

 

सभी पूजा पंडाल में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. अमरेन्द्र चौबे ने कहा सप्तमी अष्टमी नवमी को भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे लाइन के दक्षिण आरा सासाराम मुख्य पथ पर धरहरा बिहारी मिल धोबी घटाव से ज़ीरो माइल तक संध्या 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक पूर्व की भांति इस वर्ष भी भारी वाहन बर्जित रखने की मांग की डॉ जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि शान्ति सद्भाव के लिये यह जिला जाना जाता हैं जो इस वर्ष के पूजा में भी कायम रहेगा और शान्ति समिति के सभी सदस्यों का सहयोग हमेशा जिला प्रशासन को रहा है और इस वर्ष भी रहेगा इस अवसर पर उप अवर निरक्षक मुद्रिका प्रशाद सिंह अमरदीप कुमार एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

यह भी पढ़े
लगातार तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाकर जनता ने लिया सही फैसला : नवीन जिन्दल।

अम्बिका भवानी  की  अद्भुत श्रृंगार दर्शन से भक्त हो रहे आत्म विभोर  

भारतीय वायु सेना अपना 92वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!