ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आज दिनांक 19.04.2023 को डीआरडीए सभागार में नगर निकाय चुनाव व आगामी त्योहार ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ जनपदीय शांति समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गोष्ठी के दौरान सभी लोगों को त्योहारों को आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई।
सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी त्योहारों से सम्बन्धित किसी प्रकार के विवादों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त नगर निकाय चुनाव-2023 व त्यौहारों में असामाजिक व अराजकता फैलाने वालो पर कठोर कार्यवाही करने तथा आमजन को अफवाह/भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने हेतु जागरूक किया गया।
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के को अफवाह/भ्रामक सन्देश फॉरवर्ड करने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इस अवसर पर जिलास्तरीय अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/उत्तरी, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधकारीगण एवं जनपदीय शांति समिति के सम्भ्रांत व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
Operation Eagle: सबसे बड़े एरियल रेस्क्यू मिशन पर आधारित होगी फिल्म, 3D में होने जा रही है रिलीज
RR vs LSG Live Score, IPL 2023: राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ जीता टॉस, लिया ये फैसला