सावन और बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

सावन और बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के  मशरक थाना के प्रांगण में सोमवार की शाम को हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार सावन और मुस्लिम समुदाय की प्रमुख त्योहार बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह, मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, समाजसेवी अकबर अली समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।वहीं उन्होंने सभी हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अपील किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइंस का पालन करते हुएं सावन और बक़रीद पर्व घरों पर ही रहकर सुरक्षित रहकर पर्व मनाए। नमाज ईद गाह में नहीं पढ़ते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने ही घरों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करेंगे।इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व कुर्बानी का त्योहार है जो आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि सद्भाव व प्रेम का संदेश मिले।सीओ ललित कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोनों पर्व आपसी सहयोग का पर्व है।प्रेम और सौहार्द से पर्व मनाए। किसी प्रकार की सूचना मिले तो आप थानाध्यक्ष को अवश्य सूचित करें।

यह भी पढ़े

शराब के धंधेबाज गिरफ्तार, गया जेल

भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान

शांति समिति के बैठक थाना परिसर में आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!