गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
ऐसी मान्यता है कि सगरो के नहान आ वरवाघाट के गोरधोवान दुनो बराबर होला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट गांव में घोघारी नदी के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन गोरधोवान मेला में शांति व्यवस्था को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षक नेता संतोष सिंह , मुन्ना कुमार साह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, सरपंच मिथलेश सिंह, चंदेश्वर शर्मा, सुकेश पांडेय, मुकुल कुमार, मुक्ता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 16 नवम्बर को बरवाघाट में घोघाड़ी नदी के किनारे गोर धोवान मेला के आयोजन को लेकर ग्रामीणों और मेला आयोजन समिति के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मेला में शांति व्यवस्था और सुरक्षा पर चर्चा की गयी। मौके पर उन्होंने कहा कि शराब निर्माण, भंडारण और बिक्री गैर कानूनी है जिस पर उनके द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों से इस बुराई पर रोक लगाने में सहयोग का भरोसा लिया।
उन्होंने कहा कि आप अपने गांव में अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों की सूचना दे उनके द्वारा सूचना को गोपनीय रखतें हुए कारवाई की जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि मेला में नशा करने वालों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय मुन्ना कुमार साह ने बताया कि यहां की मान्यता है कि भगवान श्रीराम अयोध्या से दुल्हा बनकर जब जनकपुर जा रहे थे तब यही रूके थे। तथा इसी नदी में अपना पैर धोए थे।
जहां आज भगवान श्रीराम जानकी मंदिर है। हजारों लोगों की मान्यता के अनुसार सभी जगहों का नहान और बड़वाघाट गोड़ धोआन मेला में गोड़ धोने व श्रीराम जानकी मंदिर में माथा टेक पूजा-अर्चना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।
वहीं शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन यहां गोरधोवान मेला लगता है इस अवसर पर भक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। जहां सारण, सिवान एवं गोपालगंज सहित उत्तर बिहार व यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर आदि जिले के लोग बड़ी संख्या में आते हैं।
इस पवित्र स्थान पर गोरधोवन से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसी मान्यता है कि सगरो के नहान आ वरवाघाट के गोरधोवान दुनो बराबर होला, यह वाक्या इस क्षेत्र में प्रचलित है। जो यहां का धार्मिक मान्यता का वर्णन करती है।
यह भी पढ़े
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता है आरोपी
सारण के दरियापुर में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
बाढ़ में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सैफ अली ने मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने तीन साथियों और हथियार के साथ दबोचा
मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत