बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बकरीद के मद्देनजर गुरुवार को थाना परिसर में बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी .बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि बकरीद को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण तरीके से मनायें .कोई ऐसा काम न करें जिससे एकदूसरे की धार्मिक भावना आहत हो .
वही थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी .उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि बकरीद के दौरान कही भी शांति भंग होने की आशंका हो तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब सूचित करें.
बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ,पूर्व मुखिया सभापति राय ,अजीत कुमार सिंह ,मौलाद्दीन ,महम्मद तैयब सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे .
यह भी पढ़े
सोनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर सखी वार्ता का किया गया आयोजन:
भेल्दी में करंट लगने से महिला की हुई मौत
मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, सीवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या
नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार