रामनवमी को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़हरिया अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एसआई अमित वर्मा, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया प्रतिनिधि अभय सिंह, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, मुखिया फसीहुजम्मा, मुखिया चंद्रमा राम, मुखिया प्रतिनिधि डॉ नौशाद आलम, सरपंच विनोद कुमार,रमेश राम, सूफी नौशाद, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार, परमेश्वर कुशवाहा, सोनू कुमार,रामनाथ साह,दुर्गा साह, लियाकत अली, छोटेलाल महतो,शत्रुघ्न सिंह सहित शांति समिति तथा पूजा समिति से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
छठ पर्व एवं रामनवमी जुलूस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान रामनवमी जुलूस के मार्ग पर चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस में शामिल सदस्य कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या हो।
थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के यमुनागढ़, पड़वां मठिया, महम्मदपुर और बड़हरिया गांव से रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाले जायेंगे। इसके लिए लाइसेंस लेना होगा।बिना पूर्व लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। डीजे का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़े
जो सौतन की तरह … मोहब्बत कर रहा हूं आजकल मैं उस गरीबी से
युवक की आत्महत्या मामले में फंसाये गये निर्दोषों के परिजनों ने एसपी से लगायी इंसाफ की गुहार
विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्रों को शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित