पानापुर थाना में दूर्गा पूजा समिति की सदस्यों के साथ शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बुधवार की दोपहर पानापुर थाना परिसर में दूर्गा पूजा समिति की सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन से अवगत कराया गया।
सीओ रंधीर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। सीओ रंधीर प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को सरकार के दिशानिर्देश का अक्षरशः पालन करना होगा।
पूजा पंडालो में आने जाने के लिए अलग अलग दरवाजा रखना अनिवार्य है। आग से बचाव को लेकर कारगर ब्यवस्था करनी होगी। सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा। डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसी भी पूजा समिति द्वारा नियम कानून का उलंघन किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वही बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि पूजा समितियों को प्राप्त संख्या में वोलेंटियर्स रखना होगा। उन्होंने कहा कि कही पर कोई दिक्कत महसूस हो तो तत्काल इसकी सूचना वे अविलंब इसपर कार्रवाई करेगे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : घोघाड़ी नदी में नहाने के दौरान लड़का डूबा, खोजबीन जारी
घुस लेते मुखिया को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर में दिनदहाड़े दरवाजे पर खड़ी बाइक हुई चोरी
अखंड भारत के क्रांतिकारी अग्रदूत थे भगत सिंह!
एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी ने नाम वापस ली