टीका से लगने पर लोगो ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप,किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के मिडिल स्कूल बलहा बीआरसी परिसर में कोविंड-१९का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है ।गुरुवार को सुबह से लाइन में लगे लोग टिका से वंचित होने पर विरोध प्रदर्शन किया।स्वास्थ्य विभाग के कुब्यवस्था पर काफी नाराज थे।इनका आरोप है कि दूर दराज से भारे में वाहन करके यहा आते है,सुबह से लाइन में लगकर इंतजार किया जाता है कुछ घण्टे बाद बताया जाता है कि टिका खत्म हो गई।कहि महिलाओं का आरोप है कि चार पांच दिनों से मजदूरी छोड़कर,भारे के वाहन से यहा आ रहे लेकिन टिका नही मिला रहा है।हुस्सेपुर कोरेया अपहर शेखपुरा बसंतपुर आदि पंचायतों से आये लोगो ने कहा कि वर्षा धूप की पीड़ा सहकर टीका के लिए चककर लगा रहे है,पता नही किस दिन बारी आएगा।प्रत्येक दिन टिका के लिए एक हजार से दो हजार की संख्या में लोग आ रहे है जबकि टिका पाच सौ से एक हजार के बीच ही उपलब्ध हो रही है।
स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने कहा कि विभाग द्वारा जितना टिका उप्लब्द्ग होती है,उतना दिया जाता है।गुरुवार को एक हजार टिका उपलब्ध हुआ था,जो लोगो को दी गई।प्रदर्शनकारियों ने बूथ स्तर पर टिका का कैम्प लगाने की जिला धिकारी से मांग किया।प्रदर्शन करने वालो में प्रमिला देवी,मानती देवी,कलावती देवी,शुशीला देवी,संयु देवी,रीता देवी मरियन देवी,आशा देवी,नीतू देवी,राम सरेख कुमार,बिनोद राम,संजय ठाकुर,मदन कुमार,आतिश राय आदि मुख्य रूप से थे।
यह भी पढ़े
अरना में लगातार बारिश से करकटनुमा मकान गिरा,बाल बाल बचे परिवार के सदस्य
देशी व अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
Raghunathpur: प्रमुख व बीडीओ ने मिलकर किया प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन