गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान : सुरेंद्र सिंह 

गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान : सुरेंद्र सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाते हुए की जाएगी कानूनी कार्यवाही,ऐसा करने वालों को भरना पड़ सकता है 10 हजार रूपये तक का जुर्माना।

कुरुक्षेत्र 31 मार्च : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले लोग सावधान हो जाएं क्योंकि जिला पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालको पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और जिला पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस बारे में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके है।

इस अभियान को लेकर संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी तथा एसीपी को इंचार्ज लगाया गया है। सभी लोगों को चाहिए कि वे यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और इनकी उल्लंघना ना करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से चालान किए जाएंगे।

यदि कोई भी नागरिक बुलेट पटाखा बजाते या गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना हरियाणा-112 पर अवश्य दें ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

 

यह भी पढ़े

विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में नाई पुत्र अतुल  ने लाया 95 प्रतिशत  अंक

श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुटे श्रद्धालु और ग्रामीण

पटना में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली 

भागलपुर पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी टीना महतो को किया गिरफ्तार, डकैती सहित दर्ज हैं कई मामले

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला

CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!