जान जोखिम में डालकर कटे सड़क को पार कर रहे हैं लोग.शासन प्रशासन मौन.
राहगीरों द्वारा खोजे गए रास्ते पर लगा रहता हैं जाम.सड़क निर्माण कम्पनी ने नही लगाया है रुट डायवर्ट का बोर्ड
सायफन से पुलिया निर्माण कराये जाने के भारी विरोध के बाद कम्पनी है फरार.दूसरे दिन भी बंटा रहा रघुनाथपुर दो भागों में
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार में बहार है.काहे की नीतीश कुमार की सरकार हैं।मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे पर रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच स्थित पुलिये को आकस्मिक मद से चौड़ा करने हेतु पथ निर्माण विभाग के निर्देश पर सड़क निर्माण कम्पनी ने रविवार की रात को पूरी तरह से तोड़कर सायफन डालकर लॉकिंग कर रही थी तबतक सुबह हो गया और स्थानीय लोगो के भारी विरोध के कारण कम्पनी अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को लेकर फरार हो गई.बस छोड़ गई तो जान जोखिम में डालकर राहगीरों को सड़क पार करने को।ये सब स्थानीय प्रशासन देखकर मौन धारण किए हुए है।कोई भी सक्षम अधिकारी आगे बढ़कर सड़क निर्माण कम्पनी व स्थानीय लोगो के विरोध करने के कारणों को सुनने समझने व निदान निकालने की जहमत उठाना नही चाह रहा हैं।
राहगीरों द्वारा खोजे गए रास्ते सब्जी बाजार से शिवमन्दिर तालाब होते हुए मन्दिर मोड़ पर निकलने वाले रास्ते में दिनभर जाम लगा रहता हैं.लगन का समय होने के कारण लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.श्रीनारद मीडिया प्रतिनिधि के पहल पर ठेकेदार द्वारा पुलिया के पास बैरिकेटिंग तो लगा दिया गया लेकिन रूट डायवर्ट का बोर्ड नही लगायें जाने से सड़क निर्माण कम्पनी के प्रति राहगीरों में काफी नाराजगी हैं।
स्थानीय लोगो के भारी विरोध के कारण सड़क निर्माण कम्पनी काम छोड़कर भाग गई हैं.जिस वजह से मंगलवार को दूसरे दिन भी रघुनाथपुर दो भागों में बंटा रहा।अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी स्थानीय प्रशासन से पुलिस सहयोग की मांग की हैं और पुलिस की मौजूदगी में सायफन द्वारा ही पुलिये का निर्माण कराया जाएगा।
- यह भी पढ़े……
- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने ली एक वृद्ध की जान.
- सीवान:शराब मामले में को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी गिरफ्तार.
- ठंड का मौसम आते ही सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने शुरू किया कपड़ा वितरण का कार्य.
- साहित्यकार के जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
- पटना में दो जजों ने की अनोखी शादी, संविधान की ली शपथ, सिंदूरदान न सात फेरे और डाल दी वरमाला