जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में लोगों को मिल रहीं हैं परिवार नियोजन सुविधा की जानकारी

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में लोगों को मिल रहीं हैं परिवार नियोजन सुविधा की जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


विश्व जनसंख्या दिवस मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित उपस्वास्थ्य केंद्रों में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी देते हुए इच्छुक दंपत्तियों को आवश्यक सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा और विभिन्न विभागों के अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी विधियों की जानकारी देते हुए इसके लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मन्टु, चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार सहित प्रखंड के सभी आशा, आशा फेसिलेटर और परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपत्ति उपलब्ध रहे।

इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी सुविधा का दिया गया लाभ :

जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में पहुंचे योग्य दंपति को अस्थाई विधि के साथ साथ स्थायी विधि द्वारा परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उठाने के लिए अस्पताल में उपलब्ध अलग-अलग तरह की सुविधाओं की जानकारी दी गई और इच्छुक दंपत्तियों को सुविधा के अनुसार परिवार नियोजन के अस्थायी सामग्री वितरण किया गया। इसमें लोगों को माला एन, सेंट्रोक्रोमों, अंतरा की सुई, कॉपर टी, ईजी पिल्स उपलब्ध करवाकर उपयोग करने की विधि बताई गई। इसके साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में उपस्थित दंपति को स्थाई तौर पर परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी करवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रभारी डॉ संजय कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी आसान और सुलभ सुविधा है जिसका लाभ लेकर लोग आसानी से परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पुरूष नसबंदी कराने से लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3000 रुपये सहयोग राशि मिलने के साथ साथ अस्पताल से आसानी से छुट्टी मिल सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन के लिए इसका लाभ उठाना चाहिए। स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन को लेकर अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रभारी डॉ संजय कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।

सरकारी अस्पताल से परिवार नियोजन का लाभ उठाने पर लाभर्थियों और उनके उत्प्रेरक को मिलता है सहयोग राशि :

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उठाने पर संबंधित लाभार्थियों के साथ साथ उनके उत्प्रेरक को सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल में पुरूष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपया तथा उसके उत्प्रेरक को 400 रुपया सहयोग राशि के रूप में दिया जाता है। महिला बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी को 2000 रुपया तथा उत्प्रेरक को 300 रुपया दिया जाता है। अस्पताल में प्रसव उपरांत महिला बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी को 3000 रुपया तथा उसके उत्प्रेरक को 400 रुपया सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के रूप में प्रसव या गर्भपात उपरांत कॉपर टी लगाने पर लाभार्थी को 300 रुपये तथा उत्प्रेरक को 150 रुपये तथा गर्भनिरोधक सुई अंतरा उपयोग करने पर लाभार्थी तथा उत्प्रेरक को 100 रु सहयोग राशि में रूप में उपलब्ध कराई जाती है। लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी के साथ साथ अस्थायी सुविधा का लाभ उठाते हुए माँ और बच्चे को स्वस्थ और सुरक्षित रखने का आवश्यक लाभ उठाना चाहिए।

 

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  पागल सियार ने दर्जनों लोगों को काटकर किया घायल

आस पास  की खबरें: महिला प्रधानाध्‍यापक पर मारपीट करने का थाना में दिया आवेदन 

नाकाम इश्क से नाराज़ प्रेमी ने दोस्त को दिया GF को तेज़ाब से नहलाने का कॉन्ट्रेक्ट 

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

बिहार विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर हुआ बल प्रयोग

दाउदपुर में करंट लगने से  युवक की हो गई मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!