कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे से बेपरवाह हैं लोग
प्रशासन के आदेश का लोगों पर नहीं दीख रहा असर
बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का नहीं हो रहा पालन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। लोग इसके खतरे से बेखौफ नजर आ रहे हैं। बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। बाजारों में लग रही भीड़ में कोई मास्क पहने नजर नहीं आता और न सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता हीं नजर आता है। प्रशासन द्वारा कोरोना के खतरे को लेकर पूर्व में लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया गया लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को लेकर सजगता नहीं देखी जा रही है। इसे लेकर लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है। लोग खतरे को सामने
देखने के बावजूद सचेत नहीं रहे हैं। बाजार के दुकानदार सरकार के नए गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। किसी भी दुकान में न तो कोई मास्क पहना देखा जा रहा है और न सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है और न सेनेटाइजर हीं देखा जा रहा है। वहीं बाजार में दुकानों पर आने वाले लोग भी निर्भीक होकर भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं।
प्रशासन द्वारा इसे लेकर अबतक क्षेत्र में मीडिया के अलावे किसी दूसरे माध्यम से जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया है। वैसे गुरुवार को बीडीओ डॉ. कुंदन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों कोरोना के प्रसार को लेकर जानकारी दी है तथा सरकार के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि नाइट कर्फ्यू लागू है। दुकानदारों को कोरोना के गाइडलाइंस के पालन का निर्देश दिया जा चुका है। धार्मिक स्थलों पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। किसी भी आयोजन में 50 से अधिक लोगों पर रोक होने की बात बताई। वहीं इससे निपटने के लिए सीएचसी द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट किया गया है। इसे लेकर भगवानपुर सीएचसी में अलग वार्ड बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े
PM के जीवन को खतरे में डालना अस्वीकार्य है,कैसे?
बुल्ली बाई एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने साजिश चल रही थी-मुंबई पुलिस.
कोविड से निपटने की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
बड़हरिया में चारपहिया वाहन ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत